FII vs DII: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी घटकर 16 फीसदी के नीचे 15.98 फीसदी पर आ गई है। यह 12 साल का सबसे निचला स्तर है। एनएसडीएल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की अक्टूबर में स्टॉक होल्डिंग सितंबर में 77.96 लाख करोड़ रुपये से 8.8 फीसदी गिरकर 71.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गई। यह गिरावट मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी अक्टूबर में मासिक आधार पर 9.32 फीसदी से उछलकर 9.58 फीसदी के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। अक्टूबर में उनकी होल्डिंग 42.36 लाख करोड़ रुपये थी। एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी एनएसडीएल पर मौजूद अक्टूबर के एसेट्स अंडर कस्टडी (AUC) आंकड़े को एनएसई पर लिस्टेड एनएसई पर सभी कंपनियों के मार्केट कैप को डिवाइड करके निकालते हैं।
