FIIs Returns to India or not: लगातार 38 कारोबारी दिनों में बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 25 नवंबर को शानदार वापसी की और घरेलू इक्विटी मार्केट में 10 हजार करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। उस दिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स 1.25 फीसदी ऊपर चढ़े थे, जिसे बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत से सपोर्ट मिला। 25 नवंबर को एफपीआई की नेट खरीदारी से अनुमान लगाए जाने लगे कि करेक्शन के चलते एफपीआई अब घरेलू मार्केट में वापसी कर रहे हैं लेकिन एक और एनालिसिसि से इससे विपरीत संकेत मिल रहे हैं।