Get App

FIIs Returns to India or not: विदेशी निवेशकों की अभी नहीं हुई है वापसी? यह कैलकुलेशन बता रहा उल्टी कहानी

FIIs Returns to India or not: 25 नवंबर को 10 करोड़ रुपये से अधिक की नेट खरीदारी से उम्मीद बंधी कि विदेशी निवेशक वापस लौट आए हैं। लगातार 38 कारोबारी दिनों में बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की खरीदारी ने माहौल पॉजिटिव किया लेकिन मार्केट में अभी भी उठा-पटक चल रही है। अब एक एनालिसिस से विपरीत संकेत मिल रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 3:35 PM
FIIs Returns to India or not: विदेशी निवेशकों की अभी नहीं हुई है वापसी? यह कैलकुलेशन बता रहा उल्टी कहानी
FIIs Returns to India or not: लगातार 38 कारोबारी दिनों में बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 25 नवंबर को शानदार वापसी की और घरेलू इक्विटी मार्केट में 10 हजार करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की।

FIIs Returns to India or not: लगातार 38 कारोबारी दिनों में बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 25 नवंबर को शानदार वापसी की और घरेलू इक्विटी मार्केट में 10 हजार करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। उस दिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स 1.25 फीसदी ऊपर चढ़े थे, जिसे बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत से सपोर्ट मिला। 25 नवंबर को एफपीआई की नेट खरीदारी से अनुमान लगाए जाने लगे कि करेक्शन के चलते एफपीआई अब घरेलू मार्केट में वापसी कर रहे हैं लेकिन एक और एनालिसिसि से इससे विपरीत संकेत मिल रहे हैं।

किस एनालिसिस से मिल रहे अलग संकेत

25 नवंबर को 10 करोड़ रुपये से अधिक की नेट खरीदारी से उम्मीद बंधी कि विदेशी निवेशक वापस लौट आए हैं। हालांकि यह उसी दिन हुआ, जिस दिन MSCI के अहम इंडेक्स के रीबैलेंसिंग का दिन था। MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में वोल्टास, ओबेरॉय रियल्टी, बीएसई, कल्याण ज्वैलर्स और एल्केम लैबोरेटरीज जैसे शेयर शामिल हुए हैं। इसके अलावा MSCI के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कई स्टॉक्स शामिल हुए हैं। ऐसे में पैसिव फंडों को अपने पोर्टफोलियो को इस हिसाब से एडजस्ट करना होता है और नुवामा के कैलकुलेशन के मुताबिक पैसिव फंडों से 18,000 करोड़ रुपये की खरीदारी होनी चाहिए थी। चूंकि नेट खरीदारी 10,000 करोड़ रुपये ही रही, इसका मतलब है कि एक्टिव फंड्स ने 8,000 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की। मंगलवार को एफपीआई की शुद्ध खरीदारी घटकर 1,157 करोड़ रुपये हो गई और बुधवार तक यह और भी कम होकर केवल 7.7 करोड़ रुपये रह गई। इसका मतलब है कि अभी तक उनकी वापसी के ठोस संकेत नहीं मिले हैं।

इस कारण बाहर जा रहे के विदेशी निवेशक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें