Get App

Parliament budget session : आज पेश होगा फाइनेंस बिल, रियल एस्टेट पर इंडेक्सेशन हटाए जाने के नियमों में ढील संभव : सूत्र

आज लोकसभा में फाइनांस बिल पेश किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी को मुताबिक इसमें रियल एस्टेट पर इंडेक्सेशन हटाए जाने के नियमों में ढील संभव है। इस संशोधन के जरिए लॉन्ग टर्म गेन्स टैक्स में किए गए बदलाव में राहत मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 11:25 AM
Parliament budget session : आज पेश होगा फाइनेंस बिल, रियल एस्टेट पर इंडेक्सेशन हटाए जाने के नियमों में ढील संभव : सूत्र
बैगर इंडेक्सेशन LTCG टैक्स लागू होने की तारीख बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री से मिले फीडबैक के आधार पर दो विकल्पों पर विचार हुआ है

Parliament budget session : आज लोकसभा में फाइनेंस बिल पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स पर इंडेक्सेशन हटाए जाने का जो ऐलान बजट में किया था उसमें आज बड़ी ढील देने का ऐलान हो सकता है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आज कैपिटल गेन्स टैक्स में राहत मिल सकती है। आज लोकसभा में पारित होने के लिए फाइनेंस बिल पेश होगा।

वित्त मंत्री फाइनेंस बिल में संशोधन पेश कर सकती हैं। इस संशोधन के जरिए लॉन्ग टर्म गेन्स टैक्स में किए गए बदलाव में राहत मिल सकती है। बैगर इंडेक्सेशन LTCG टैक्स लागू होने की तारीख बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री से मिले फीडबैक के आधार पर दो विकल्पों पर विचार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 2001 की बजाय बाद की तारीख तय हो सकती है। या फिर नया नियम 23 जुलाई की बजाय अगले कारोबारी साल से लागू हो सकता है।

क्या है इंडेक्सेशन बेनिफिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें