मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) में फायरसाइड वेंचर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेचकर 4500 फीसदी मुनाफा कमाया है। IPO के ड्राफ्ट के मुताबिक फायरसाइड वेंचर्स ने मामाअर्थ के शेयर 7.33 रुपये के भाव पर खरीदे थे। आईपीओ जब आया था तो फायरसाइड वेंचर्स ने इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 324 रुपये के भाव पर 79.7 लाख शेयर बेचे थे। इसके बाद अब आज इसने संभवतः ब्लॉक डील के जरिए 352 रुपये के औसत भाव पर 62.9 लाख शेयरों की बिक्री है। इस बिकवाली के बाद अब वेंचर कैपिटल फर्म की मामाअर्थ में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है यानी इसके पास 1.81 करोड़ से अधिक शेयर हैं।
