F&O Buzzer:6 दिन की रैली के बाद अदाणी ग्रुप के F&O सेगमेंट (वायदा कारोबार) में शामिल शेयरों की आज यानी 09 मार्च के कारोबारी सत्र में पिटाई देखने को मिली है। आज के कारोबार में अदाणी एंटरप्राजेज (Adani Enterprises) को सबसे ज्यादा मार पड़ी है। यह स्टॉक करीब 5 फीसदी टूटकर 1935 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं अदाणी पोर्ट (Adani Ports) 2 फीसदी टूटकर 695 रुपये के आसपास करोबार कर रहा है। जबकि अदाणी ग्रुप के सीमेंट शेयर अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC) 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। आज के कारोबार में इस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राजेज के शेयरों के ओपन इंट्रेस्ट में 2 फीसदी की बढ़तोरी देखने को मिली है। इसका मतलब ये है कि स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही ज्यादा ट्रेडर इस स्टॉक में मंदी के सौदे ले रहे हैं।