Get App

F&O Manual: शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड, मिडकैप शेयर चमके

F&O Manual:निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500-18600 पर रजिस्टेंस हैं। रिस्क और रिवॉर्ड रेशियों के नजरिए से देखें तो 18200 का स्तर खरीदारी के लिए बहुत अच्छा नजर आ रहा है। इसके अलावा इंडेक्स में शॉर्ट स्ट्रैडल्स भी 18300 से शिफ्ट होकर 18400 के स्तर पर चले गए हैं। इसका मतलब ये है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है। कल के कारोबार में मौन साधे रहने के बाद आज के कारोबार में कॉल राइटर हावी दिख रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 16, 2023 पर 2:48 PM
F&O Manual: शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड, मिडकैप शेयर चमके
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18287 पर अहम सपोर्ट है। उसके बाद इसका अगला सपोर्ट 18195 पर है

F&O Manual: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में ऊपरी स्तरों से आई बिकवाली के चलते 16 मई को बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बुलिश मोमेंटम कायम है। जिसके चलते बाजार का मूड सही बना हुआ है। फिलहाल 2.25 बजे के आसपास निफ्टी 53.55 अंक यानी 0.29 फीसदी के उछाल को साथ 18,342 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी बैंक 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 44050.25 पर दिख रहा है। मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स एक महीने में 7 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। लेकिन शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है।

एक एल्गोरिदम आधारित कंसल्टेंसी प्लेटफॉर्म हेज्ड के सीईओ और फाउंडर राहुल घोष का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500-18600 पर रजिस्टेंस हैं। रिस्क और रिवॉर्ड रेशियों के नजरिए से देखें तो 18200 का स्तर खरीदारी के लिए बहुत अच्छा नजर आ रहा है। इसके अलावा इंडेक्स में शॉर्ट स्ट्रैडल्स भी 18300 से शिफ्ट होकर 18400 के स्तर पर चले गए हैं। इसका मतलब ये है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम है।

कल के कारोबार में मौन साधे रहने के बाद आज के कारोबार में कॉल राइटर हावी दिख रहे हैं। वीकली कॉन्ट्र्र्रैक्ट्स पर नजर डालें तो 18400 की स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। अब यह स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस बनकर उभर रहा है। इसके बाद की स्ट्राइक प्राइस पर भी निफ्टी के लिये रजिस्टेंस है।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 18287 पर अहम सपोर्ट है। उसके बाद इसका अगला सपोर्ट 18195 पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें