F&O Manual: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में ऊपरी स्तरों से आई बिकवाली के चलते 16 मई को बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में बुलिश मोमेंटम कायम है। जिसके चलते बाजार का मूड सही बना हुआ है। फिलहाल 2.25 बजे के आसपास निफ्टी 53.55 अंक यानी 0.29 फीसदी के उछाल को साथ 18,342 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी बैंक 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 44050.25 पर दिख रहा है। मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स एक महीने में 7 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। लेकिन शिखर के करीब निफ्टी और बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है।