Force Motors Shares: फोर्स मोटर्स (पूर्व नाम बजाज टेंपो मोटर्स) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। चार दिनों की गिरावट के बाद आज इसके शेयर संभले तो यह करीब 10 फीसदी उछल गया। यह इसके शेयरों के लिए करीब 50 दिनों में सबसे बड़ा उछाल है। वॉल्यूम एक्टिविटी में भी तगड़ा इजाफा हुआ है जोकि एक हफ्ते और एक महीने के औसत से दोगुने लेवल पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में आज इसके शेयर BSE पर 7.14 फीसदी की बढ़त के साथ 7243.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में इसके शेयर 9.69 फीसदी उछलकर 7415.00 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।
