Get App

Force Motors Shares: थम गई चार दिनों की गिरावट, जून तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल

Force Motors Shares: फोर्स मोटर्स (पूर्व नाम बजाज टेंपो मोटर्स) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। चार दिनों की गिरावट के बाद आज इसके शेयर संभले तो यह करीब 10 फीसदी उछल गया। यह इसके शेयरों के लिए करीब 50 दिनों में सबसे बड़ा उछाल है। वॉल्यूम एक्टिविटी में भी तगड़ा इजाफा हुआ है जोकि एक हफ्ते और एक महीने के औसत से दोगुने लेवल पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 3:47 PM
Force Motors Shares: थम गई चार दिनों की गिरावट, जून तिमाही के शानदार नतीजे पर शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल
Force Motors वैन, स्कूल बस और एंबुलेंस जैसे कॉमर्शियल वीईकल्स बनाती है।

Force Motors Shares: फोर्स मोटर्स (पूर्व नाम बजाज टेंपो मोटर्स) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। चार दिनों की गिरावट के बाद आज इसके शेयर संभले तो यह करीब 10 फीसदी उछल गया। यह इसके शेयरों के लिए करीब 50 दिनों में सबसे बड़ा उछाल है। वॉल्यूम एक्टिविटी में भी तगड़ा इजाफा हुआ है जोकि एक हफ्ते और एक महीने के औसत से दोगुने लेवल पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में आज इसके शेयर BSE पर 7.14 फीसदी की बढ़त के साथ 7243.10 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में इसके शेयर 9.69 फीसदी उछलकर 7415.00 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

एक साल में कैसी रही Force Motors के शेयरों की चाल?

फोर्स मोटर्स के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 3181.40 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से इसके शेयर 6 महीने में करीब 223 फीसदी उछलकर 29 अप्रैल 2024 को 10272.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह 30 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें