विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने अगस्त के सिर्फ तीन हफ्तों में साल की सबसे बड़ी खरीदारी की है। उन्होंने इस दौरान करीब 44,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान डेट मार्केट (Debt Market) में भी विदेशी निवेशकों का निवेश देखने को मिला है, लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है।