Get App

विदेशी निवेशकों ने तीन हफ्तों में किया साल का सबसे बड़ा निवेश, 44481 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

इस साल की पहली छमाही में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खूब बिकवाली की। फिर, जुलाई में उन्होंने इंडियन मार्केट में खरीदारी शुरू की। अगस्त में उनकी खरीदारी और बढ़ गई। इसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2022 पर 6:08 PM
विदेशी निवेशकों ने तीन हफ्तों में किया साल का सबसे बड़ा निवेश, 44481 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने अगस्त के सिर्फ तीन हफ्तों में साल की सबसे बड़ी खरीदारी की है। उन्होंने इस दौरान करीब 44,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान डेट मार्केट (Debt Market) में भी विदेशी निवेशकों का निवेश देखने को मिला है, लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है।

इस साल की पहली छमाही में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खूब बिकवाली की। फिर, जुलाई में उन्होंने इंडियन मार्केट में खरीदारी शुरू की। अगस्त में उनकी खरीदारी और बढ़ गई। इसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा। अगस्त में मार्केट में अच्छी तेजी आई है। सेंसेक्स ने 60,000 अंक का स्तर फिर से पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : खराब गवर्नेंस और भ्रष्टाचार बेंगलुरु की ग्रोथ की बड़ी बाधाएं हैं: TV Mohandas Pai

NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में सबसे बड़ी खरीदारी है। जुलाई में उन्होंने 4,989 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें