नीतिगत सुधार जारी रहने की उम्मीद, सतत आर्थिक वृद्धि और कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की ओर से निवेश जारी है। उन्होंने जुलाई महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 30,772 करोड़ रुपये डाले हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मॉर्निंगस्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि बजट 2024 से सुधारों के आगे बढ़ने की उम्मीद से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।
