Get App

डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक: अगले हफ्ते इन 8 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन, रखें नजर

Stock News: अगले हफ्ते मझगांव डॉक से लेकर वेदांता समेत 8 शेयरों में निवेशकों को कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। इनमें से कई शेयर अपने डिविडेंड को लेकर फोकस में रहेंगे। तो कुछ में निवेशकों बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन को देखने को मिलेंगे। आइए इन शेयरों के बारे में एक-एक कर जानते हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 11:18 PM
डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक: अगले हफ्ते इन 8 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन, रखें नजर
Stock News: वेदांता के अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 24 दिसंबर 2024 है

Stock News: अगले हफ्ते मझगांव डॉक से लेकर वेदांता समेत 8 शेयरों में निवेशकों को कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। इनमें से कई शेयर अपने डिविडेंड को लेकर फोकस में रहेंगे। तो कुछ में निवेशकों बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन को देखने को मिलेंगे। आइए इन शेयरों के बारे में एक-एक कर जानते हैं-

1. वेदांता (Vedanta)

वेदांता ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (अंकित मूल्य ₹1) का चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लगभग 3,324 रुपये करोड़ का भारी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 24 दिसंबर 2024 है।

2. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अपने शेयरों 2:1 के अनुपात में बांटने का ऐलान किया है। कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें