Stock News: अगले हफ्ते मझगांव डॉक से लेकर वेदांता समेत 8 शेयरों में निवेशकों को कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे। इनमें से कई शेयर अपने डिविडेंड को लेकर फोकस में रहेंगे। तो कुछ में निवेशकों बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉरपोरेट एक्शन को देखने को मिलेंगे। आइए इन शेयरों के बारे में एक-एक कर जानते हैं-