NBFC फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance) के शेयरों में 14 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus ने कंपनी में 1.3 करोड़ या 10% शेयर बेचे हैं। यह सौदा 780 करोड़ रुपये का रहा। शेयर बिक्री 599 रुपये प्रति शेयर पर की गई। 14 दिसंबर को सुबह फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस का शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 587.85 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी और 606.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 591 रुपये पर खुलकर 606.85 रुपये के हाई तक गया।
