Gainers & Losers: दुनिया के अधिकतर बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू मार्केट को भी आईटी शेयरों ने मार्केट संभालने की कोशिश की लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने तगड़ा दबाव बनाए रखा। बुल और बेयर की इस रस्साकसी में निवेशकों के करीब ₹2.5 लाख करोड़ डूब गए। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
