Gainers & Losers: मार्केट में आज मिला-जुला रुझान। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज मंथली एक्सपायरी के दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ तो निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में। निफ्टी के मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 147.71 प्वाइंट्स यानी 0.20% चढ़कर 74602.12 तो निफ्टी 0.03% यानी 5.80 प्वाइंट्स फिसलकर 22547.55 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
