Get App

Gainers & Losers: Sensex का 2131 प्वाइंट्स का सफर, इन स्टॉक्स में रही जोरदार हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी टूटकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स इंट्रा-डे में 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:22 PM
Gainers & Losers: Sensex का 2131 प्वाइंट्स का सफर,  इन स्टॉक्स में रही जोरदार हलचल,  इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: Crisil के शेयर लगभग 7 फीसदी उछलकर 5899.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए

Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। हालांकि फिर एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक्स के दम पर मार्केट ने शानदार वापसी की। उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ है।

इंट्रा-डे में सेंसेक्स 80,082.82 के निचले स्तर से 2,131.1 प्वाइंट रिकवर होकर 82,213.92 के हाई लेवल तक पहुंचा था तो निफ्टी भी 24,180.80 के निचले स्तर से 611.5 प्वाइंट रिकवर होकर 24,792.30 के हाई तक गया था। अब आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹144.20

सब समाचार

+ और भी पढ़ें