Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। हालांकि फिर एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक्स के दम पर मार्केट ने शानदार वापसी की। उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ है।
