Get App

Adani Stocks: अदाणी के शेयरों में भूचाल, लगा 20% का लोअर सर्किट; गौतम अदाणी पर अमेरिका में घूसखोरी का आरोप

Adani Group Shares Falls: अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10% गिरकर 2,539.35 रुपये पर लोअर सर्किट में बंद हुआ। दूसरी ओर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 17% का गोता लगाकर 1,172.5 रुपये पर आ गया। वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 20% गिरकर 697.25 रुपये पर लोअर सर्किट में आ गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 10:40 AM
Adani Stocks: अदाणी के शेयरों में भूचाल, लगा 20% का लोअर सर्किट; गौतम अदाणी पर अमेरिका में घूसखोरी का आरोप
Adani Group Shares Falls: अदाणी ग्रुप के डॉलर-डिनॉमिनेटेड बॉन्ड्स में भारी गिरावट आई है

Adani Group Shares Falls: उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाली अदाणी ग्रुप एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अदाणी और उनकी टीम पर सोलर कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज 21 नवंबर को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और शुरुआती कारोबार में शेयर 10 से 20 फीसदी तक टूट गए। अदाणी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10% गिरकर 2,539.35 रुपये पर लोअर सर्किट में बंद हुआ।

हिंडनबर्ग के झटकों से संभलने के बाद यह शेयर अपने निचले स्तर से करीब दोगुना तक बढ़ चुका था, लेकिन अभी भी यह अपने उस पहले के स्तर पर नहीं पहुंच पाया है। दूसरी ओर अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 17% का गोता लगाकर 1,172.5 रुपये पर आ गया। वहीं अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 20% गिरकर 697.25 रुपये पर लोअर सर्किट में आ गया।

ये गिरावट सिर्फ भारतीय शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं रही। अदाणी ग्रुप के डॉलर-डिनॉमिनेटेड बॉन्ड्स में भारी गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Green Energy की ओर से मार्च में जारी किए बॉन्ड्स 15 सेंट तक गिर गए। वहीं Adani Electricity Mumbai के 2030 वाले बॉन्ड्स में 8.6 सेंट की गिरावट आई। यह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से इसके बॉन्ड्स में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

आरोपों की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें