Adani Group Shares Falls: उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाली अदाणी ग्रुप एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अदाणी और उनकी टीम पर सोलर कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज 21 नवंबर को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और शुरुआती कारोबार में शेयर 10 से 20 फीसदी तक टूट गए। अदाणी ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10% गिरकर 2,539.35 रुपये पर लोअर सर्किट में बंद हुआ।