Gensol Engineering Shares: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज 13 मार्च को करीब 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग डीएमसीसी (Zenith Multi Trading DMCC) के पास कंपनी की 1.5% हिस्सेदारी है। जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग DMCC उन 13 FPIs में से एक है, जिनके जरिए दुबई में रहने वाला हवाला ऑपरेटर हरि शंकर टिबरेवाला, भारतीय कंपनियों में पैसा लगाता था।