Share Buyback News: माइल्ड स्टील वायर्स बनाने वाली गोदावरी पावर एंड इस्पात अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है। इस शेयर बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इसके फुल्ली पेड-अप 21.5 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह खरीदारी 1400 रुपये के भाव पर होगी। अभी इसके शेयर 1078.20 रुपये के भाव (Godawari Power & Ispat Share Price) पर है। इस बायबैक के तहत कंपनी 301 करोड़ रुपये शेयरों का बायबैक करेगी जो इसके टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल (ट्रस्ट इन ट्रेडरी के 45 लाख इक्विटी शेयरों को छोड़कर) का 1.64 फीसदी है।