Get App

Godawari Power & Ispat Buyback: 2023 में ₹500 में हुआ था बायबैक, अब ₹1400 में खरीदेगी शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Share Buyback News: माइल्ड स्टील वायर्स बनाने वाली गोदावरी पावर एंड इस्पात अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है। इस शेयर बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इसके फुल्ली पेड-अप 21.5 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 9:08 AM
Godawari Power & Ispat Buyback: 2023 में ₹500 में हुआ था बायबैक, अब ₹1400 में खरीदेगी शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स
Godawari Power & Ispat के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों के पैसों को ढाई गुना से अधिक बढ़ा दिया है।

Share Buyback News: माइल्ड स्टील वायर्स बनाने वाली गोदावरी पावर एंड इस्पात अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है। इस शेयर बायबैक के लिए जो भाव फिक्स किया गया है, वह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। कंपनी के बोर्ड ने 15 जून को इसके फुल्ली पेड-अप 21.5 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह खरीदारी 1400 रुपये के भाव पर होगी। अभी इसके शेयर 1078.20 रुपये के भाव (Godawari Power & Ispat Share Price) पर है। इस बायबैक के तहत कंपनी 301 करोड़ रुपये शेयरों का बायबैक करेगी जो इसके टोटल पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल (ट्रस्ट इन ट्रेडरी के 45 लाख इक्विटी शेयरों को छोड़कर) का 1.64 फीसदी है।

इस Share Buyback के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

गोदावरी पावर एंड इस्पात के 21.5 लाख शेयरों का बायबैक 1400 रुपये के भाव पर होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून 2024 है। यह पहली बार नहीं, जब कंपनी ने शेयरों का बायबैक किया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल भी टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था।उस समय बोर्ड ने इसके 3.66 फीसदी यानी 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसके लिए बायबैक प्राइस 500 रुपये था।

Godawari Power & Ispat के शेयरों से शानदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें