Get App

बुधवार 21 मई को ये पांच स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

CESC पर Trader & Market Expert अमित सेठ ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि बुधवार को कमाई के लिए CESC के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 174 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 172 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 20, 2025 पर 4:46 PM
बुधवार 21 मई को ये पांच स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Havells पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बिकवाली कॉल देते हुए कहा कि इसमें 1525 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 873 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 262 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी में भी करीब 1% की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 262 प्वाइंट गिरकर 24,684 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 873 प्वाइंट गिरकर 81,186 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 543 प्वाइंट गिरकर 54,877 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का STBT कॉल - Godrej Consumer

प्रकाश गाबा ने बुधवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए गोदरेज कंज्यूमर में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1261 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1240 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल - HUL

रचना वैद्य ने बुधवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एचयूएल में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2350 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2330 से 2310 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 2358 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें