Godrej Industries Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर न सिर्फ रिकॉर्ड हाई पर चले गए बल्कि 20 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयर बेचने वाला भी कोई नहीं रह गया। गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ 1272.95 रुपये के भाव पर BSE पर बंद भी हुए हैं। पिछले साल 9 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 531.35 रुपये पर था। इस साल गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर 44 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।
