Get App

Godrej Industries Shares: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद

Godrej Industries Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर न सिर्फ रिकॉर्ड हाई पर चले गए बल्कि 20 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयर बेचने वाला भी कोई नहीं रह गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 4:17 PM
Godrej Industries Shares: गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद
Godrej Industries के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है।

Godrej Industries Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान रहा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर न सिर्फ रिकॉर्ड हाई पर चले गए बल्कि 20 फीसदी के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि मार्केट में इसके शेयर बेचने वाला भी कोई नहीं रह गया। गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ 1272.95 रुपये के भाव पर BSE पर बंद भी हुए हैं। पिछले साल 9 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 531.35 रुपये पर था। इस साल गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर 44 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

सिर्फ शेयर ही नहीं, Godrej Industries की वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी

गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी के उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि वॉल्यूम एक्टिविटी भी बढ़ी है। एक्सचेंजों पर इसके 12 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ जो एक महीने के डेली ट्रेडेड एवरेज 4 लाख से 300 फीसदी से भी अधिक है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें