Gokaldas Exports Shares: गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने अपने कारोबारी विस्तार की योजना तैयार की है। कंपनी ने इसका खुलासा बुधवार 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में की। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बीआरएफएल टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करेगी। यह निवेश ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (OCDs) के जरिए होगा। इसके अलावा इसमें कुछ शर्तें ऐसी भी होंगी जिसके तहत अगले साल 30 जून 2025 तक यह विलय या अधिग्रहण की संभावनाओं पर गौर करेगी। कंपनी ने यह खुलासा बुधवार की रात में यानी इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद होने के बाद किया। बुधवार को इसके शेयर BSE पर 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 831.80 रुपये पर बंद हुए।