भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई जारी है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान थर्रा उठा है। बॉर्डर तनाव के माहौल पर प्रधानमंत्री मोदी की नजर बनी हुई है। मौजूदा हालात के मद्देनजर आज भी हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है। तमाम अपडेट के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने पैरा मिलिट्री फोर्सेस के प्रमुखों के साथ बैठक की है। भारत-पाक टेंशन और बढ़ने के साथ ही प्रधानमंत्री लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।