Government Stake Sale: केंद्र सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए बड़े कदम की रूपरेखा तैयार की है। इसमें पूंजी जुटाना और हिस्सेदारी घटाने की पहल शामिल हैं। इस बारे में जानकारी रखने वाले वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 2025-26 में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट्स (QIP) के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं।