Get App

सरकार नये साल में जनवरी महीने में करेगी स्पेक्ट्रम की नीलामी - सूत्र

सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार की स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। सरकार अगली जनवरी में स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम नहीं रखेगी। सूत्रों के मुताबिक 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी है

Aseem Manchandaअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 2:58 PM
सरकार नये साल में जनवरी महीने में करेगी स्पेक्ट्रम की नीलामी - सूत्र
एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vi) के कुछ सर्किल में लाइसेंस मार्च में खत्म हो रहे हैं। लिहाजा इन दोनों कंपनियों के लिहाज ये नीलामी महत्वपूर्ण है

नये साल में नये स्पेक्ट्रम की नीलामी होती हुई दिखाई दे सकती है। सरकार अगले साल जनवरी में स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जनवरी में स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाली है। लेकिन इस बार सरकार प्रीमियम 600 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करेगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम को नहीं रखेगी। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी। लिहाजा सरकार ने इसकी नीलामी फिलहाल नहीं करने का मन बनाया है।

इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार की स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। अगली जनवरी में सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है। कुछ सर्किल में एयरटेल (Airtel), और  वोडाफोन आइडिया (Vi) के लाइसेंस मार्च में खत्म हो रहे हैं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम नहीं रखेगी।

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, GNFC का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

असीम मनचंदा ने इस पर और जानकारी देते हुए कहा कि सूत्रों के मुताबिक 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी है इसलिए इसे नीलामी से बाहर रखा जा सकता है। वहीं पिछली नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम के लिए कोई बोली नहीं आई थी। सरकार एक बार फिर TRAI से 600 MHz स्पेक्ट्रम पर राय लेगी। माना जा रहा है कि TRAI इस बार 600 MHz स्पेक्ट्रम की कीमत घटाने पर फैसला लेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें