नये साल में नये स्पेक्ट्रम की नीलामी होती हुई दिखाई दे सकती है। सरकार अगले साल जनवरी में स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जनवरी में स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाली है। लेकिन इस बार सरकार प्रीमियम 600 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करेगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम को नहीं रखेगी। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी। लिहाजा सरकार ने इसकी नीलामी फिलहाल नहीं करने का मन बनाया है।