Graphite India Share Price: ग्रेफाइट इंडिया ने जब से डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है, तब से अब तक उठा-पटक के साथ शेयर लगभग फ्लैट है। आज की बात करें तो इसके शेयरों में तेजी तो है लेकिन एक फीसदी से कम ही। कंपनी ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे का ऐलान 14 मई को दोपहर में किया था और रेवेन्यू घटने के बावजूद मुनाफे में तेज उछाल और डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों को संभाल लिया था और उस दिन करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके कुछ दिनों बाद 19 मई को यह 16 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ।
