GST काउंसिल की बैठक में जोमैटो, स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर्स को राहत मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक फूड डिलीवरी पर GST दरें घट सकती हैं। इसके साथ ही EVs, यूज्ड और छोटी गाड़ियों पर भी जीएसटी घट सकता है। GST बैठक के एजेंडे पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि फूड एग्रीगेटर्स को GST में राहत संभव है। फूड डिलीवरी पर GST 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी किया जाना संभव है। 5 फीसदी GST पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा। GST दरों में कटौती 1 जनवरी 2022 से लागू होना संभव है।