Get App

GST कटौती से दौड़ेंगे ये 4 शेयर, 26% तक रिटर्न का मौका, JM फाइनेंशियल ने जताया भरोसा

Cement Stocks: जीएसटी काउंसिल ने सीमेंट पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% करने का बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला 22 सितंबर से लागू हो सकता है। माार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का मानना है कि यह सुधार न केवल ग्राहकों बल्कि सीमेंट कंपनियों के लिए भी लंबे समय तक फायदेमंद साबित हो सकता है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 6:47 PM
GST कटौती से दौड़ेंगे ये 4 शेयर, 26% तक रिटर्न का मौका, JM फाइनेंशियल ने जताया भरोसा
JM Financial ने अपनी रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर की चार कंपनियों को लेकर बुलिश रुख अपनाया है

Cement Stocks: जीएसटी काउंसिल ने सीमेंट पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% करने का बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला 22 सितंबर से लागू हो सकता है। माार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीमेंट इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का मानना है कि यह सुधार न केवल ग्राहकों बल्कि सीमेंट कंपनियों के लिए भी लंबे समय तक फायदेमंद साबित हो सकता है।

JM Financial ने अपनी रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर की चार कंपनियों को लेकर बुलिश रुख अपनाया है। इनमें अंबुजा सीमेंट, बिड़ला कॉरपोरेशन, जेके सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल है। ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'BUY' की रेटिंग दी है। इसने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 675 रुपये का टारगेट प्राइस, बिड़ला कॉरपोरेशन के लिए 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस, जेके सीमेंट के लिए 7,700 रुपये का टारगेट प्राइस और अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए 14,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा स्तर से इन शेयरों में 26% तक का अपसाइड संभव है। इसके अलावा इसने ACC, डालमिया भारत (Dalmia Bharat), रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements), श्री सीमेंट्स (Shree Cement) और स्टार सीमेंट (Star Cement) को ‘Hold’ की रेटिंग दी है।

कीमतों में कितनी गिरावट होगी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें