Get App

GST rejig : डिफेंस शेयरों पर नोमुरा का बुलिश नजरिया, रिन्यूएबल और सोलर एनर्जी में भी दिख रहा दम

GST Reform : जापान स्थित ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि जीएसटी में कटौती से डिफेंल खरीद, रिन्यूएबल एनर्जी और मशीनरी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, जिससे कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 10:51 AM
GST rejig : डिफेंस शेयरों पर नोमुरा का बुलिश नजरिया, रिन्यूएबल और सोलर एनर्जी में भी दिख रहा दम
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जीएसटी में यह कटौती जीवाश्म ईंधन के मुकाबले सौर एनर्जी को किफायती बना सकती है। इससे छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने में तेजी आ सकती है

तमाम एनालिस्ट्स का मानना है कि जीएसटी ढ़ाचे में बदलाव से खपत से जुड़े शेयरों की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। वहीं, जापान स्थित ब्रोकरेज नोमुरा का कहना है कि जीएसटी ढ़ाचे में बदलाव से कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़े शेयरों को भी फायदा हो सकता है। 22 सितम्बर 2025 की प्रभावी तिथि से मौजूदा चार-स्तरीय जीएसटी सिस्टम की जगह 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय जीएसटी सिस्टम लागू होगा। इसके साथ ही सिन गुड्स और विलासिता की वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की विशेष दर भी लागू होगी।

यहां कैपिटल गुड्स से संबंधित विभिन्न सेक्टरों पर एक नजर डाली गई है, जिनको नए जीएसटी सिस्टम से फायदा होगा :

डिफेंस (पॉजिटिव) : नोमुरा का कहना है कि डिफेंस खरीद और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग इंडायरेक्ट टैक्स स्ट्रक्चर के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। हाल ही में जीएसटी दरों में संशोधन से जरूरी उपकरणों, कलपुर्जों और सब-सिस्टम पर करों मे काफी कटौती की गई है। ब्रोकरेज ने कहा कि हाई वैल्यू के आयात और जरूरी पुर्जों को आईजीएसटी से छूट दिए जाने से बजट एफिशिएंसी में बड़ा सुधार होगा।

ब्रोकरेज का कहना है कि 5 प्रतिशत जीएसटी लागू करने से उच्च तकनीक वाले रक्षा आयातों के लागत में बड़ी कमी आएगी, साथ ही कंपनियों को लाइफ साइकिल उपकरणों की लागत पर लंबी अवधि में अच्छी बचत भी होगी। इसके अलावा, इससे सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले निगरानी ड्रोनों की लागत भी कम होगी और आगे की खरीद के लिए पूंजी भी बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें