तमाम एनालिस्ट्स का मानना है कि जीएसटी ढ़ाचे में बदलाव से खपत से जुड़े शेयरों की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ेगा। वहीं, जापान स्थित ब्रोकरेज नोमुरा का कहना है कि जीएसटी ढ़ाचे में बदलाव से कैपिटल गुड्स सेक्टर से जुड़े शेयरों को भी फायदा हो सकता है। 22 सितम्बर 2025 की प्रभावी तिथि से मौजूदा चार-स्तरीय जीएसटी सिस्टम की जगह 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्तरीय जीएसटी सिस्टम लागू होगा। इसके साथ ही सिन गुड्स और विलासिता की वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की विशेष दर भी लागू होगी।