Get App

HAL Share Price: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव

HAL Shares: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 9 महीने में यह 221 फीसदी उछलकर पिछले महीने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि अब इस हाई से यह करीब 15 फीसदी नीचे है। पिछले तीन दिनों से लगातार टूट रहा है और तीन दिनों में 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। जानिए इस बिकवाली की वजह क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 01, 2024 पर 4:39 PM
HAL Share Price: लगातार तीसरे दिन टूटे शेयर, इस कारण बिकवाली का भारी दबाव
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएएल को तेजस के नए हल्के लड़ाकू विमान की डिलीवरी करनी है लेकिन इसे लेकर कुछ निश्चित नहीं है कि यह पहले से तय समय के भीतर ही डिलीवर हो पाएगा नहीं।

HAL Shares: लगातार तीसरे दिन आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं और इस गिरावट के साथ तीन दिनों में यह 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले महीने जुलाई में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से फिलहाल यह करीब 15 फीसदी नीचे है। आज BSE पर यह 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 4811.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 4797.80 रुपये पर आ गया था। 9 जुलाई 2024 को यह 5,675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

HAL के शेयरों में क्यों है बिकवाली का दबाव?

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एचएएल को तेजस के नए हल्के लड़ाकू विमान की डिलीवरी करनी है लेकिन इसे लेकर कुछ निश्चित नहीं है कि यह पहले से तय समय के भीतर ही डिलीवर हो पाएगा नहीं। रिपोर्ट में वायुसेना के सीनियर ऑफिसर के हवाले से दावा किया गया है कि पहला विमान तो इसे 31 मार्च 2024 तक डिलीवर करना था लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है। अधिकारियों का मानना है कि पहला LCA Mk-1A शायद इस साल नवंबर में मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले मार्च में डिलीवरी का वादा किया था, फिर इसे जुलाई और फिर अगस्त तक टाल दिया।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें