HAL Shares: लगातार तीसरे दिन आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज इसके शेयर 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं और इस गिरावट के साथ तीन दिनों में यह 4 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले महीने जुलाई में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से फिलहाल यह करीब 15 फीसदी नीचे है। आज BSE पर यह 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 4811.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.53 फीसदी फिसलकर 4797.80 रुपये पर आ गया था। 9 जुलाई 2024 को यह 5,675.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।