HAPPIEST MIND share price : कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों के बाद हैप्पीएस्ट माइंड के मैनेजमेंट ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक खास बातचीत की। बताते चलें की 30 जून 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय में 11 फीसदी और EBITDA में करीब 2.5 फीसदी की ग्रोथ रही है। लेकिन मुनाफे में 41 फीसदी की गिरावट दिखी है। मार्जिन में भी दबाव रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय तिमाही आधार पर 417 करोड़ रुपए से बढ़कर 464 करोड़ रुपए और मुनाफा 72 करोड़ से घटकर 51 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, EBITDA 83 करोड़ रुपए से बढ़कर 85 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि MARGIN 19.9 फीसदी से घटकर 18.3 फीसदी पर रही है। PureSoft & Aureus के अधिग्रहण से आय को सपोर्ट मिला है।