Hariom Pipe IPO: हैदराबाद स्थिति Hariom Pipe Industries Ltd अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय की है। यह आईपीओ 30 मार्च को खुलकर 5 अप्रैल को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 8 अप्रैल को होगा और आईपीओ में जिन लोगों को शेयर नहीं मिलते उनको पैसा का रिफंड मिलना 11 अप्रैल से शुरु होगा और इसकी लिस्टिंग बाजार में 13 अप्रैल को होगी।