Get App

Hariom Pipe IPO: प्राइस बैंड 144-153 रुपये निर्धारित, जानिए दूसरी अहम बातें

Hariom Pipe IPO: इस आईपीओ में 85 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इस आईपीओ के जरिए कंपनी की करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 12:23 PM
Hariom Pipe IPO: प्राइस बैंड 144-153 रुपये निर्धारित, जानिए दूसरी अहम बातें
हैदराबाद स्थिति Hariom Pipe Industries Ltd अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय की है.

Hariom Pipe IPO: हैदराबाद स्थिति Hariom Pipe Industries Ltd अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर तय की है। यह आईपीओ 30 मार्च को खुलकर 5 अप्रैल को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 8 अप्रैल को होगा और आईपीओ में जिन लोगों को शेयर नहीं मिलते उनको पैसा का रिफंड मिलना 11 अप्रैल से शुरु होगा और इसकी लिस्टिंग बाजार में 13 अप्रैल को होगी।

इस आईपीओ में 85 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और इस आईपीओ के जरिए कंपनी की करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार में विस्तार और वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

यह भी पढ़े-आज ये 2 शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई, मोटे मुनाफे के लिए मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर रखें नजर

कंपनी की योजना तेलंगाना के संगारेड्डी में 51,943 टन प्रति वर्ष क्षमता के एक उत्पादन ईकाई लगाने की है। कंपनी अपनी माइल्ड स्टील पाइप मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन क्षमता 84,000 मिलियन टन से बढ़ाकर 1,32,000 मिलियन टन करने की है। इसके लिए कंपनी 2 पाइप मिल स्थापित करेगी और इसके लिए कंपनी अपने फर्नेस की क्षमता 95,832 से बढ़कर 1,04,232 mtpa करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें