Get App

HCL Tech Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, जून तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 4,257 करोड़ रुपए रहा, 12 रुपए डिविडेंड का ऐलान

HCL Tech Q1 Results: अनुमानों से बेहतर HCL Tech का मुनाफा, जून तिमाही में 4,257 करोड़ का प्रॉफिट, 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देगी कंपनी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 6:55 PM
HCL Tech Q1 Results: उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे, जून तिमाही में HCL Tech का मुनाफा 4,257 करोड़ रुपए रहा, 12 रुपए डिविडेंड का ऐलान
HCL Tech Q1 Results

HCL Tech Q1 Results: मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL Tech के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,257 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में नोएडा की इस कंपनी का रेवेन्यू 6.7 पर्सेंट बढ़कर 28,057 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 26,296 करोड़ रुपये था। फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2024 तय की गई है और इसका भुगतान 1 अगस्त 2024 को किया जाएगा। HCL Tech का शेयर 12 जुलाई को 3.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,561.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3 से 3.5 पर्सेंट के दायरे में बरकरार रखा है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का गाइडेंस 5 से 5.5 पर्सेंट के दायरे में था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ऑपरेटिंग या EBIT मार्जिन गाइडेंस 18-19 पर्सेंट पर बनाए रखा है। HCL Tech के CEO और MD सी. विजयकुमार ने बताया, ' पहली तिमाही में रेवेन्यू और EBIT मोर्चे पर हमारी परफॉर्मेंस अनुमान से बेहतर रहा है। हमें आगामी तिमाहियों में भी बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। ग्राहकों द्वारा GenAI और अन्य नई टेक्नोलॉजी में निवेश जारी है और इस लिहाज से हमें भरोसा है कि हम अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को हासिल करने में सफल रहेंगे।'

HCL Tech के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर प्रतीक अग्रवाल ने बताया, 'हम अपनी पूंजी की क्षमता बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले 12 महीनों में हमारा ROIC 3.50 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 34.6 पर्सेंट रहा, जबकि सर्विसेज बिजनेस 4.76 पर्सेंट बढ़कर 42.8 पर्सेंट हो गया।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें