HCL Tech Q1 Results: मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL Tech के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,257 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में नोएडा की इस कंपनी का रेवेन्यू 6.7 पर्सेंट बढ़कर 28,057 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 26,296 करोड़ रुपये था। फर्म ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।