आईटी कंपनी HCL Tech की ओर से घोषित किए गए ताजा अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शनिवार, 20 जनवरी 2024 है। इसका मतलब है कि शेयर कारोबारी दिवस शुक्रवार, 19 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाला है। कंपनी ने अपने दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। डिविडेंड के लिए 20 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।