बाजार आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 103.41 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 78,777.66 पर और निफ्टी 26.00 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 23,894.80 के स्तर पर दिख रहा था। करीब 1496 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 1691 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा था। जबकि, 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
