Get App

HDFC बैंक नई तेजी के लिए तैयार, गोदरेज कंज्यूमर और रैमको सीमेंट में भी नजर आ रहा दम : अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि आज HDFC बैंक, DRL और PI इंस्ट्रीज पर फोकस बनाए रखना चाहिए। जैफरीज ने DRL को अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 5010 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 11:37 AM
HDFC बैंक नई तेजी के लिए तैयार, गोदरेज कंज्यूमर और रैमको सीमेंट में भी नजर आ रहा दम : अनुज सिंघल
सीमेंट शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है। 100 WMA पर रैमको सीमेंट को अच्छा सपोर्ट है

बाजार आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 103.41 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 78,777.66 पर और निफ्टी 26.00 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 23,894.80 के स्तर पर दिख रहा था। करीब 1496 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं, 1691 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा था। जबकि, 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

बाजार में अब किन शेयरों में देखने को मिल सकता है दम पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज HDFC बैंक, DRL और PI इंस्ट्रीज पर फोकस बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा गोदरेज कंज्यूमर और रैमको सीमेंट में भी जोरदार तेजी के संकेत दिख रहे हैं।

फोकस में HDFC बैंक (ग्रीन सिगनल)

अनुज ने कहा कि सबसे बड़े टेक्निकल एनालिस्ट्स में एकलॉरेंस बलेंको ने HDFC बैंक को 2,373 रुपए का टारगेट दिया है। यहा शेयर 2 साल की रेंज तोड़ने के कगार पर है है। आगे इसमें जोरदार तेजी की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें