HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे लेंडर एचडीएफसी बैंक को सितंबर तिमाही में झटका लग सकता है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी का मानना है कि इसकी लोन ग्रोथ जुलाई-सितंबर 2024 में सालाना आधार पर 10 फीसदी के नीचे आ सकती है। इस आंकड़े पर इसलिए भी मार्केट की नजर रहेगी क्योंकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद यह पहली बार होगा, जब एचडीएफसी बैंक के आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना हो सकेगी। हालांकि गुरुवार 26 सितंबर की तारीख में अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने इसके आउटपरफॉर्म रेटिंग को कायम रखा है और 1900 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया हुआ है।
