HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयर क्रैश हो गए हैं। लगातार दूसरे दिन आज उसके शेयर में गिरावट आई। इस दौरान बैंक का मार्केट कैप अब तक 1.44 लाख करोड़ रुपये घट चुका है। पिछले 3 सालों में पहली बार HDFC बैंक के शेयरों ने इतना बड़ा गोता लगाया। बुधवार को तो एक दिन में इसका शेयर साढ़े 8.5 पर्सेंट गिर गया, जिससे इसका मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। आज भी HDFC बैंक का शेयर 3 फीसदी गिरा है। इसके चलते पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में भी निवेशकों को काफी घाटा हुआ है। बैंक निफ्टी में करीब आधी गिरावट, इसी HDFC के स्टॉक के चलते आई है। इसकी चुनौतियां अभी भी खत्म होती नहीं दिख रही है, अमेरिका शेयर बाजार में सूचीबद्ध इसका एडीआर 7.5 और गिर गया है, जो स्टॉक में और गिरावट की आशंका जताता है। हालांकि इस पूरे मामले में निवेशकों के लिए कम से कम 4 चीजें सीखने वाली है