Get App

HDFC Bank ने जापान के मित्सुबिशी को दिया बड़ा झटका, अब बैंक का ये है प्लान

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक ने जापान के मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) को करारा झटका दिया है। इसने एमयूएफजी के प्रस्ताव को ठुकराने का फैसला किया है और अब यह अपने खुद के प्लान पर काम करने का फैसला कर लिया है। जानिए MUFG का क्या प्रस्ताव था और अब बैंक किस योजना पर आगे बढ़ेगा? समझें पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 4:08 PM
HDFC Bank ने जापान के मित्सुबिशी को दिया बड़ा झटका, अब बैंक का ये है प्लान
HDFC Bank ने जापानीज ग्रुप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप को करारा झटका लगा।

देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने जापान के मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) का प्रस्ताव ठुकराने का फैसला किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एमयूएफजी ने इसकी एनबीएफसी सब्सिडियरी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ऑफर दिया था। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग फर्म MUFG ने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 200 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव दिया था। इसका बैंक के शेयरों पर निगेटिव असर दिखा लेकिन मामूली है। आज BSE पर यह 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1625.60 रुपये के भाव (HDFC Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

HDFC Bank का अब क्या है प्लान

एचडीएफसी बैंक ने जापान के MUFG का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। अब बैंक के बोर्ड की योजना अपनी एनबीएफसी यूनिट को लिस्ट कराने की है। इससे इसे केंद्रीय बैंक RBI के नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी। अप्रैल में एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सौदे के लिए एमयूएफजी और एचडीएफसी बैंक की बाचतीत काफी आगे बढ़ चुकी है। इसमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यू 1000 करोड़ डॉलर लगाई गई थी।

एचडीएफसी बैंक की एचडीबी में 95 फीसदी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें