पिछले दो दिनों में HDFC Bank के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसके चलते निवेशकों को करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यूएशन में दो दिन का यह घाटा उसके पूरे साल के रेवेन्यू से अधिक है। ब्लूमबर्ग के अनुसार एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन ट्रेलिंग ट्वेल्व मंथ (TTM) रेवेन्यू 1.43 लाख करोड़ रुपये है। रेवेन्यू की गणना नेट इंटरेस्ट इनकम को नॉन-इंटरेस्ट इनकम में जोड़कर की जाती है।