Get App

HDFC Bank की एक साल में जितनी होती है कमाई, दो दिन में उससे ज्यादा का हो गया नुकसान

HDFC Bank : बुधवार को 8.4 फीसदी की गिरावट के बाद आज गुरुवार को भी स्टॉक में 3.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। स्टॉक की कीमत में गिरावट मार्च 2020 के बाद से दो दिनों की सबसे तेज गिरावट है। अगर कोविड के समय को छोड़ दें, तो शेयरों में मई 1995 में लिस्ट होने के बाद से अब तक केवल छह बार इतनी बड़ी गिरावट आई है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 6:40 PM
HDFC Bank की एक साल में जितनी होती है कमाई, दो दिन में उससे ज्यादा का हो गया नुकसान
पिछले दो दिनों में HDFC Bank के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

पिछले दो दिनों में HDFC Bank के शेयरों में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इसके चलते निवेशकों को करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यूएशन में दो दिन का यह घाटा उसके पूरे साल के रेवेन्यू से अधिक है। ब्लूमबर्ग के अनुसार एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन ट्रेलिंग ट्वेल्व मंथ (TTM) रेवेन्यू 1.43 लाख करोड़ रुपये है। रेवेन्यू की गणना नेट इंटरेस्ट इनकम को नॉन-इंटरेस्ट इनकम में जोड़कर की जाती है।

मार्च 2020 के बाद दो दिनों में सबसे तेज गिरावट

बुधवार को 8.4 फीसदी की गिरावट के बाद आज गुरुवार को भी स्टॉक में 3.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। स्टॉक की कीमत में गिरावट मार्च 2020 के बाद से दो दिनों की सबसे तेज गिरावट है। अगर कोविड के समय के उतार-चढ़ाव को छोड़ दिया जाए, तो बैंक के शेयरों में मई 1995 में लिस्ट होने के बाद से अब तक केवल छह बार इतनी बड़ी गिरावट आई है।

शेयरों में गिरावट की वजह मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरे तिमाही के नतीजे हैं। निवेशक फ्लैट मार्जिन, सुस्त डिपॉजिट ग्रोथ और अर्निंग पर शेयर (EPS) से निराश हैं। दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.4% रहा, जबकि बाजार का अनुमान 3.6% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें