Get App

UBS ने इस भाव पर खरीदे HDFC Bank के करोड़ों शेयर, गोल्डमैन का दूसरे स्टॉक पर आया दिल

HDFC Bank Share Price: बुधवार को दो दिग्गजों ने दो स्टॉक्स की ब्लॉक डील के तहत खरीदारी की। हालांकि यह खरीदारी ओपन मार्केट में हुई है। इसमें से एक स्टॉक को एचडीफएसी बैंक है जिसके 30.72 लाख शेयर स्विस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी यूबीएस ग्रुप ने खरीदे हैं। वहीं दूसरा स्टॉक जो है, उसे गोल्डमैन ने खरीदा है। चेक करें ये लेन-देन किस भाव पर हुए और किसने बिक्री की है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 8:49 AM
UBS ने इस भाव पर खरीदे HDFC Bank के करोड़ों शेयर, गोल्डमैन का दूसरे स्टॉक पर आया दिल
HDFC Bank Share Price: स्विस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी यूबीएस ग्रुप ने बुधवार को प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों की खरीदारी की।

HDFC Bank Share Price: स्विस फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी यूबीएस ग्रुप ने बुधवार को प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों की खरीदारी की। यूबीएस ग्रुप ने इसके शेयर खुले मार्केट में खरीदे और यह खरीदारी करीब 543 करोड़ रुपये की पड़ी। बीएसई पर मौजूद ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक यूबीएस ग्रुप की फाइनेंशियल इकाई यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया ने इसके 30.72 लाख शेयर खरीदे हैं। शेयरों की बात करें तो बुधवार को बैंक निफ्टी के वीकली एक्सपायरी के दिन NSE पर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 1,779.85 रुपये पर बंद हुआ था। 14 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1,363.55 रुपये और 3 जुलाई 2024 को एक साल के हाई 1,794.00 रुपये पर था।

UBS ने खरीदे किस भाव पर HDFC Bank के शेयर?

यूबीएस ग्रुप ने एचडीएफसी बैंक के 30.72 लाख शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 1,768.05 रुपये के औसत भाव पर हुई है और इस भाव पर यूबीएस ग्रुप को सौदा 543.27 करोड़ रुपये का पड़ा। ये शेयर पेरिस के बीएनबी पारिबास ने अपनी सहयोगी बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने बेचे हैं।

Goldman Sachs ने खरीदे Five-Star Business Finance के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें