Get App

LIC Share Price: 1000 रुपये पर पहुंचेगा शेयर?, ब्रोकरेज रिपोर्ट पर उछले भाव, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

LIC Share Price: घरेलू मार्केट में आज मामूली तेजी है। वहीं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एक हजार रुपये तक पहुंच सकता है। इस टारगेट के चलते आज शेयरों में खरीदारी बढ़ गई और एलआईसी के शेयर करीब ढाई फीसदी उछल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 2:37 PM
LIC Share Price: 1000 रुपये पर पहुंचेगा शेयर?, ब्रोकरेज रिपोर्ट पर उछले भाव, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने LIC की कवरेज शुरू की और इसे खरीदने की रेटिंग दी है।

LIC Share Price: घरेलू मार्केट में आज 3 जनवरी को मामूली तेजी है। वहीं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) समेत अन्य जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी तक तेजी का रुझान दिख रहा है। एलआईसी के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब ढाई फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company) 5 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company) साढ़े तीन फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है।

वहीं सेंसेक्स में महज 0.16 फीसदी का उछाल है। एलआईसी की बात करें तो इसके आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशक अभी तक फायदे में नहीं पहुंचे हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक उनका इंतजार अब खत्म हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह एक हजार रुपये तक पहुंच सकता है। इस टारगेट के चलते आज शेयरों में खरीदारी बढ़ गई और एलआईसी के शेयर करीब ढाई फीसदी उछल गए।

Gold Outlook 2023: इन 14 वजहों से गोल्ड की बढ़ेगी चमक, 14% मुनाफा कमाने का मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

1000 रुपये पर पहुंच सकता है LIC का शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें