LIC Share Price: घरेलू मार्केट में आज 3 जनवरी को मामूली तेजी है। वहीं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में शानदार उछाल है। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) समेत अन्य जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी तक तेजी का रुझान दिख रहा है। एलआईसी के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब ढाई फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company) 5 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रूड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (ICICI Prudential Life Insurance Company) साढ़े तीन फीसदी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SBI Life Insurance Company) करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है।