स्टॉक मार्केट में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस गिरावट के बारे में एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। वे एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। पहले कभी उन्होंने एक महीने में इतनी ज्यादा बिकवाली नहीं की थी। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वे चीन और अमेरिकी मार्केट में निवेश करने के लिए इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। मनीकंट्रोल ने इसकी असल वजह जानने के लिए हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा से बातचीत की।
