Get App

समीर अरोड़ा ने बताई स्टॉक मार्केट में गिरावट की असली वजह, जानिए उन्होंने क्या कहा

समीर अरोड़ा ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने इंडिया में सिर्फ एक फीसदी निवेश किया है। इसके मुकाबले अमेरिकी मार्केट में उनका 60 फीसदी निवेश है। इसलिए इस बात की कम संभावना है कि वे अमेरिका में निवेश बढ़ाने के लिए इंडिया में अपना निवेश बेचेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 6:15 PM
समीर अरोड़ा ने बताई स्टॉक मार्केट में गिरावट की असली वजह, जानिए उन्होंने क्या कहा
समीर अरोड़ा ने कहा कि इंडियन मार्केट का प्रदर्शन अमेरिका के मुकाबले कमजोर रह सकता है। लेकिन, निराश होने की कोई वजह नहीं है।

स्टॉक मार्केट में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस गिरावट के बारे में एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। विदेशी निवेशक अक्टूबर की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। वे एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली कर चुके हैं। पहले कभी उन्होंने एक महीने में इतनी ज्यादा बिकवाली नहीं की थी। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वे चीन और अमेरिकी मार्केट में निवेश करने के लिए इंडियन मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं। मनीकंट्रोल ने इसकी असल वजह जानने के लिए हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा से बातचीत की।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह

अरोड़ा ने कहा कि FIIs की बिकवाली की असली वजह कंपनियों की खराब अर्निंग्स (Earnings) हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक चीन और अमेरिकी स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए नहीं बल्कि खराब अर्निंग्स की वजह से बिकवाली कर रहे हैं। सितंबर तिमाही में ज्यादातर कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर रही है। इधर, ज्यादातर कंपनियों की वैल्यूएशन पहले से ज्यादा थी। अर्निंग्स ग्रोथ कमजोर रहने से सेंटीमेंट पर खराब असर पड़ा है। विदेशी निवशक मौजूदा वैल्यूएशन को महंगा मान रहे हैं।

विदेशी निवेशकों का इंडिया में काफी कम निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें