Get App

Hero MotoCorp और Bajaj Auto के शेयर 4% तक लुढ़के, ब्रोकरेज ने दी है बेचने की सलाह

Bajaj Auto Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी UBS ने TVS Motor Company और आयशर मोटर्स के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। UBS का कहना है कि Hero MotoCorp का शेयर वर्तमान में वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित आय के 26 गुना पर ट्रेड कर रहा है।ऑटो सेक्टर में TVS और महिंद्रा एंड महिंद्रा जेफरीज की पहली पसंद बने हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 4:04 PM
Hero MotoCorp और Bajaj Auto के शेयर 4% तक लुढ़के, ब्रोकरेज ने दी है बेचने की सलाह
पिछले एक साल में Bajaj Auto का शेयर 144 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

Hero MotoCorp Share Price: देश की दो बड़ी टूव्हीलर मेकर कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयरों में 30 सितंबर को 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने अनुमान जताया है कि इस बार फेस्टिव सीजन की जल्दी शुरुआत के साथ-साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक श्राद्ध पक्ष से इन कंपनियों का कारोबार प्रभावित होगा। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए यूबीएस ने 'सेल' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज को ऐसा लग रहा है कि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घट रही है।

इस गिरावट ने हीरो को घरेलू टूव्हीलर मार्केट में 23.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। 30 सितंबर को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर दिन में पिछले बंद भाव से 4.4 प्रतिशत तक नीचे आया और 5691 रुपये का लो छुआ। बाद में शेयर 5711.45 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 87 प्रतिशत चढ़ी है। यूबीएस का कहना है कि हीरो मोटो का शेयर वर्तमान में वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित आय के 26 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

Bajaj Auto का शेयर भी बेचने की सलाह

बजाज ऑटो के शेयर के लिए भी 'सेल' रेटिंग को बरकरार रखा गया है। शेयर दिन में बीएसई पर पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत टूटा और 12277.65 रुपये का लो छुआ। बाद में शेयर 12344.05 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर ने 144 प्रतिशत और साल 2024 में अब तक 84 प्रतिशत की तेजी देखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें