नतीजों पर हिंडाल्को मैनेजमेंट का कहना है कि एल्युमिनियम इंडिया में 880 डॉलर प्रति टन का EBITDA है। इस तिमाही में इनपुट कॉस्ट में कमी आई है। दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में इनपुट कॉस्ट 3.2 फीसदी कम रहा है। चौथी तिमाही में भी मार्जिन बरकरार रखने की कोशिश है। चौथी तिमाही में एल्युमीनियम इंडिया से फ्लैट मार्जिन संभव है