Get App

Hindustan Zinc देगी कुल ₹6,500 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड, शेयरहोल्डरों के लिए 24 नवंबर रखा रिकॉर्ड डेट

Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार की करीब 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में कुल 1,932.03 करोड़ रुपये मिलेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 8:36 PM
Hindustan Zinc देगी कुल ₹6,500 करोड़ का अंतरिम डिविडेंड, शेयरहोल्डरों के लिए 24 नवंबर रखा रिकॉर्ड डेट
Hindustan Zinc ने प्रति शेयर 15.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc) ने बुधवार 16 नवंबर को अपने शेयरधारकों को करीब 6,500 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। Hindustan Zinc ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 775% या 15.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। साथ ही इसके लिए 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की सब्सिडियरी कंपनी है।

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) की हिंदुस्तान जिंक में 64.92% फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में वेदांता को 6,549.24 रुपये के कुल अतंरिम डिविडेंड में से करीब 4,251.77 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि वेदांता के शेयरहोल्डरों को पास की जाएगी या नहीं।

भारत सरकार को डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे ₹1,932.03 करोड़

वेदांता के अलावा हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार की भी 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है और उसे अंतरिम डिविडेंड के रूप में कुल 1,932.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें