हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc) ने बुधवार 16 नवंबर को अपने शेयरधारकों को करीब 6,500 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। Hindustan Zinc ने बताया कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 775% या 15.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। साथ ही इसके लिए 24 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की सब्सिडियरी कंपनी है।