Get App

Hot Stocks- आज के तीन टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में करा सकते हैं जोरदार कमाई

विनय राजानी का कहना है कि 15,600 के नीचे जानें पर निफ्टी में फिर बाउंसबैक देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2021 पर 4:21 PM
Hot Stocks- आज के तीन टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में करा सकते हैं जोरदार कमाई

Vinay Rajani,HDFC securities

पिछले 5 हफ्तों से निफ्टी 15,450-15,915 के रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। निफ्टी ने  15,632 पर वीकली लो बना लिया है जो 15,635 के पिछले स्विंग बॉटम सपोर्ट के बहुत करीब है। इस बात की काफी संभावना दिख रही है ये सपोर्ट आने वाले कारोबारी सत्रों में एक बुलिश डबल बॉटम फार्मेशन के रूप में सामने आ सकता है।

बाजार का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश नजर आ रहा है। क्योंकि निफ्टी अपने  50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। विनय राजानी का कहना है कि 15,600 के नीचे जानें पर निफ्टी में फिर बाउंसबैक देखने को मिल सकता है तब तक चुनिंदा शेयरों और सेक्टर पर ही दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।

IIFL Securitie के संजीव भसीन की ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की टॉप कन्विक्शन पिक्स

बाजार की ब्रेड्थ काफी मजबूत नजर आ रही है जो बहुत अच्छा संकेत है। पिछले 12 कारोबारी सत्रों में 8 सत्र ऐसे रहे हैं जिनमें एडवांसेज, डिक्लाइन की तुलना में हायर स्तर पर रहे हैं। ये बाजार में तेजी कायम रहने का अच्छा संकेत है। अलग-अलग सेक्टरों पर बात करें तो realty, infra, cement और logistics में आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

15900 के ऊपर की कोई मजबूत बढ़त पर फ्रेश ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी 16,200-16,300 का तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15,600 के नीचे फिसलता है तो डाउन साइड पर चालू कंसेलीडेशन टूट सकता है। इस समय मिड और स्मॉल कैप में ज्यादा बेहतर ट्रेडिंग के मौके दिख रहे हैं। कमाई के लिए इन्ही पर फोकस होना चाहिए।

HDFC securities के विनय राजानी की 3 टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में इनमें हो सकती है 15 फीसदी तक की कमाई

Capacite Infraprojects | LTP: Rs 231.20 | इस स्टॉक में 216 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 267 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15.5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें