Hot Stocks:12 अप्रैल को बाजार बुलिश रुझान के साथ काफी वोलेटाइल रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी चैनल ब्रेक आउट के ऊपर टिका हुआ है। ये पॉजिटिव बदलाव का संकेत है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) बढ़त के साथ बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है। अब निफ्टी जब तक 17700 के ऊपर है तब तक इसमें गिरावट पर खरीदारी की रुख बना रहेगा। ऊपर की तरफ निफ्टी में 17900-17970 तक की रैली देखने को मिल सकती है।