Stocks views : अच्छे ग्लोबल संकेतों दम पर 11 अप्रैल को बाजार की वीकली क्लोजिंग लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ हुई थी। चीन को छोड़कर सभी देशों पर लागू टैरिफ को स्थगित करने के अमेरिकी निर्णय ने मंदी की चिंताओं को कम किया था। इससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया और ग्लोबल मंदी की आशंकाएं कम हुई। इस माहौल में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए। SBI सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation of India) और पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में निवेश के मौके होंगे। आगे इन दोनों शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।