Get App

Hot stocks: अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही चमक सकती है आपकी किस्मत

Buzzing stocks: SBI सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह का कहना है कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और पूनावाला फिनकॉर्प में निवेश के मौके होंगे। आगे इन दोनों शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 10:54 AM
Hot stocks: अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही चमक सकती है आपकी किस्मत
सुदीप शाह ने कहा यह पीएनबी हाउसिंग में निवेश करने का सही समय है,लेकिन सीजी पावर में निवेश की सलाह नहीं होगी

Stocks views : अच्छे ग्लोबल संकेतों दम पर 11 अप्रैल को बाजार की वीकली क्लोजिंग लगभग 2 फीसदी की बढ़त के साथ हुई थी। चीन को छोड़कर सभी देशों पर लागू टैरिफ को स्थगित करने के अमेरिकी निर्णय ने मंदी की चिंताओं को कम किया था। इससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया और ग्लोबल मंदी की आशंकाएं कम हुई। इस माहौल में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए। SBI सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation of India) और पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में निवेश के मौके होंगे। आगे इन दोनों शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation of India) : सुदीप शाह ने कहा कि पावर ग्रिड पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही, यह अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स)भी बुलिश जोन में है और यह तेजी के मूड में है। डेली एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) बुलिश जोन में बना हुआ है क्योंकि यह अपनी जीरोऔर सिग्नल लाइन से ऊपर है। एमएसीडी हिस्टोग्राम ऊपर की ओर तेजी का संकेत दे रहा है।

ट्रेंड स्ट्रेंथ इंडिकेटर, एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स (ADX), 31.50 पर है, ये भी पॉजिटिव संकेत है। +DI, -DI से बहुत ऊपर है। यह फॉर्मेशन स्टॉक में तेजी का संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 293 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 305-300 रुपये के आसपास खरीदारी शुरू करने की सलाह। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 325 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp): पूनावाला फिनकॉर्प भी शुक्रवार को अपने हालिया स्विंग हाई से ऊपर चढ़ गया। वर्तमान में, यह अपने अह मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। 20 और 50-डे ईएमए तेजी के मूड में हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि डेली आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के मुताबिक सुपर बुलिश जोन में है। ऐसे में इस स्टॉक में 355 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 368-364 रुपये के जोन में खरीदारी शुरू करने की सलाह है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक के 390 रुपये पर तक जाने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें