Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17980-18050 के रेंज में पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी 18050 की बाधा को तोड़कर ऊपर जानें में कामयाब रहता है तो फिर ये तेजी और बढ़ सकती है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट का टेक्निकल सेटअप बुलिश दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 11:10 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
जस्ट डायल में नंदीश शाह की 595 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 668-690 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

Nandish Shah,HDFC SECURITIES

पिछले शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार के निफ्टी में मुनाफा वसूली देखने को मिली। कल के कारोबार में कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर दबाव बनाया था। निफ्टी कल 89 अंकों की गिरावट के साथ 17765 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी जब तक अपने 5-डे EMA (exponential moving average) के ऊपर बना हुआ है निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो 0.23 के ओवरशोल्ड लेवल पर दिख रहा है। ऐसे में हमें यहां से FIIs की तरफ से इंडेक्स में भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

पिछले कुछ डेली कैंडल में 17560 पर स्थित 200-day EMA के आसपास लॉन्ग लोअर शैडो बनता दिखा है। इससे इस लेवल के आसपास निफ्टी के लिए मजबूत बेस बनने का संकेत मिलता है। निफ्टी के जल्दी इस बेस के नीचे जाने को संकेत नहीं हैं। ऐसे में निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 17500 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ऐसे में निफ्टी में 17,500 के स्टॉपलॉस के साथ बुलिश बने रहने की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें