Get App

Hot stocks : MCX में और गिरावट की आशंका, लेकिन इन 2 शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई

Buzzing stocks : मिलन वैष्णव का कहना है कि दोनों स्टॉक अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और रियल प्राइस ब्रेकआउट से पहले गोल्डन क्रॉसओवर दिखा चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:51 AM
Hot stocks : MCX में और गिरावट की आशंका, लेकिन इन 2 शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई
Buzzing stocks : मिलन वैष्णव की राय है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा एक मजबूत स्टॉक रहा है जिसने पिछले कुछ दिनों में मज़बूत रिलेटिव मज़बूती दिखाई

Stock picks : जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर और टेक्निकल एनालिस्ट मिलन वैष्णव का कहना है कि एमसीएक्स इंडिया में गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि यह स्टॉक 6,900 रुपये के स्तर पर स्थित एक अहम सपोर्ट को टेस्ट कर सकता है। यह वही लेवल जहां से स्टॉक में गिरावट आई थी और अब यह लेवल स्टॉक के लिए सपोर्ट का काम कर सकता है।

उन्होंने इस हफ़्ते के लिए एस्कॉर्ट्स कुबोटा और बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल को टॉप पिक के तौर पर चुना है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और रियल प्राइस ब्रेकआउट से पहले ही गोल्डन क्रॉसओवर दिखा चुके हैं।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) : मिलन वैष्णव की राय है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा एक मजबूत स्टॉक रहा है जिसने पिछले कुछ दिनों में मज़बूत रिलेटिव मज़बूती दिखाई है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप कमज़ोर रहा है, लेकिन अब यह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इसकी उभरती रिलेटिव मज़बूती से इस बात की पुष्टि होती। यह स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल (Bikaji) : दूसरी ओर, बीकाजी पिछले कुछ महीनों से जिस ट्रेडिंग रेंज में कारोबार कर रहा है, उसके ऊपरी छोर के पास कंसोलीडेट भी हो रहा है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं और रियल प्राइस ब्रेकआउट से पहले गोल्डन क्रॉसओवर दिखा चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें