बाजार में आज बैंकों का जलवा है। निफ्टी बैंक 350 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 140 अंकों के दायरो में कंसोलिडेट कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप फ्लैट है। ADVANCE DECLIVE रेशियो भी खराब है। मार्केट पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे।