Get App

Hot Stocks Today : डॉ लाल पैथलैब्स और RBL Bank के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : सितंबर का अंत 2 फीसदी की मजबूती के साथ हुआ। हालांकि, अंतिम दो हफ्तों में हुई बिकवाली से सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर हुआ। इसके बावजूद प्राइसेज ने 50SMA के अपने अहम सपोर्ट लेवल के डिफेंड किए। अगर प्राइसेज ऊपर बताए गए रेसिस्टेंस लेवल को तोड़ देते हैं तो अक्टूबर में माहौल बुल्स के फेवर में बन सकता है। विदेश से आने वाली खबरों का असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 8:52 AM
Hot Stocks Today : डॉ लाल पैथलैब्स और RBL Bank के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई
HOT STOCKS TODAY : निफ्टी में 19.500-19,550 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के टूटने पर मार्केट में कुछ गिरावट दिख सकती है। ट्रेडर्स को इन लेवल्स पर करीबी नजर बनाए रखने की जरूरत है।

Hot Stocks Today : Bulls और Bears के बीच एक हफ्ते तक चली रस्साकशी के बावजूद हफ्ते के अंत में निफ्टी बगैर किसी बड़े बदलाव के बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 19,650 से थोड़े नीचे लेवल पर हुई। टेक्निकल नजरिए से देखने पर बीते हफ्ते हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया। सूचकांक सीमित दायरे में बने रहे। डेली चार्ट पर भी कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। 19,500 नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। 19,750-19,800 बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। सितंबर का अंत 2 फीसदी की मजबूती के साथ हुआ। हालांकि, अंतिम दो हफ्तों में हुई बिकवाली से सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर हुआ। इसके बावजूद प्राइसेज ने 50SMA के अपने अहम सपोर्ट लेवल के डिफेंड किए।

अगर प्राइसेज ऊपर बताए गए रेसिस्टेंस लेवल को तोड़ देते हैं तो अक्टूबर में माहौल बुल्स के फेवर में बन सकता है। विदेश से आने वाली खबरों का असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ेगा। इसलिए उन पर करीबी नजर रखने की जरूरत है। गिरावट की स्थिति में 19.500-19,550 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के टूटने पर मार्केट में कुछ गिरावट दिख सकती है। ट्रेडर्स को इन लेवल्स पर करीबी नजर बनाए रखने की जरूरत है।

Angel One के रिसर्च हेड (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्हें शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें