Hot Stocks Today : Bulls और Bears के बीच एक हफ्ते तक चली रस्साकशी के बावजूद हफ्ते के अंत में निफ्टी बगैर किसी बड़े बदलाव के बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 19,650 से थोड़े नीचे लेवल पर हुई। टेक्निकल नजरिए से देखने पर बीते हफ्ते हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया। सूचकांक सीमित दायरे में बने रहे। डेली चार्ट पर भी कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। 19,500 नेक्स्ट सपोर्ट लेवल है। 19,750-19,800 बड़ा रेसिस्टेंस दिख रहा है। सितंबर का अंत 2 फीसदी की मजबूती के साथ हुआ। हालांकि, अंतिम दो हफ्तों में हुई बिकवाली से सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर हुआ। इसके बावजूद प्राइसेज ने 50SMA के अपने अहम सपोर्ट लेवल के डिफेंड किए।